AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में पाकिस्तान को दिया वेस्टइंडीज जैसा 'दर्द', लिस्ट में 5वें नंबर पर भारत
- Australia vs Pakistan 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज जैसा कारनामा अंजाम दिया है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हार के साथ किया है। पाकिस्तान को सोमवार को पहले वनडे में 2 विकेट से करीबी शिक्सत का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 204 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने 33.3 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद हासिल किया। जोश इंग्लिस ने 49 और स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस 32 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में विजयी परचम लहराते ही पाकिस्तान को वेस्टइंडीज दैसा 'दर्द' दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा अंजाम दिया है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के विरुद्ध 71-71 वनडे मैच जीते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल 109 वनडे में किया। वहीं, वेस्टइंडीज ने 137 वनडे खेलने के बाद इतने मुकाबले जीते। उनके बाद श्रीलंका (157 मैचों में 59 जीत) और इंग्लैंड (93 मैचों में 57 जीत) का नंबर है। लिस्ट में भारत पांचवें नंबर पर है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 135 वनडे मैच खेले हैं और 57 बार जीत का स्वाद चखा।
पुरुष वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
71 - ऑस्ट्रेलिया (109 मैच)
71 - वेस्टइंडीज (137 मैच)
59 - श्रीलंका (157 मैच)
57 - इंग्लैंड (92 मैच)
57 - भारत (135 मैच)
52 - दक्षिण अफ्रीका (83 मैच)
51 - न्यूजीलैंड (116 मैच)
मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर में 203 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 44 रन जुटाए। बाबर आजम के बल्ले से 37 रन निकले। पाकिस्तान के 6 विकेट 117 रन पर गिर गए थे। नौवें नंबर पर उतरे नसीम शाह ने 40 की पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 139 रन पर 6 विकेट खो दिए। कमिंस ने मुश्किल हालात में ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा पारा लगाया। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी ने दो शिकार किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।