AUS vs AUS: स्टोइनिस ने पाकिस्तान को रुलाए खून के आंसू, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में लिया वनडे का बदला
- Australia vs Pakistan 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने होबार्ट के मैदान पर 118 रन का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाए। उन्होंने 27 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों के दम पर नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में हार का बदला ले लिया है। पाकिस्तान वनडे सीरीज 2-1 से जीता था।
स्टोइनिस-कप्तान इंग्लिस ने संभाला मोर्चा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मैथ्यू शॉर्ट (2) दूसरे ओवर में शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (11 गेंदों में 18) को डेब्यूटेंट जहानदाद खान ने चौथे ओवर में अपने जाल में फंसाया। ऐसे में स्टोइनिस ने कप्तान जोश इंग्लिस (24 गेंदों में 27) के साथ मोर्चा संभाला। ऑलराउंडर स्टोइनिस ने शुरुआत में थोड़ा धैर्य दिखाया लेकिन फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। उन्होंने नौवें ओवर में तेज गेंदबाज हारिस राउफ के खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाए। अब्बास अफरीदी ने 10वें ओवर में इंग्लिस का शिकार किया।
हारिस के बाद शाहीन को लिया आड़े हाथ
हालांकि, स्टोइनिस पर इंग्लिस के विकेट का कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने 11वें ओवर में शाहीन को आड़े हाथ लेते हुए एक चौका और दो छक्के उड़ाए। वहीं, स्टोइनिस ने अब्बास द्वारा डाले गए 12वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारा। वह बड़ा शॉट मारकर मैच फिनिश करने की फिराक में थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया और तीसरी गेंद नो-बॉल रही, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट चेज कर लिया। स्टोइनिस प्लेयर द मैच चुने गए। ऑस्ट्रेलिया ने 52 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की। यह पाकिस्तान के खिलाफ T20I में गेंद बाकी रहने के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
बाबर आजम ने खेली 41 रन की पारी
तीसरे टी20 में नियमित कप्तान मोहम्मद रिजवान के बगैर उतरी पाकिस्तान टीम 18.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन फैसला सही साबित नहीं हुआ। बाबर आजम और हसीबुल्लाह खान को छोड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाज टच में नजर नहीं आए। बतौर ओपनर उतरे बाबर ने 28 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 41 रन की पारी खेली। उन्होंने हसीबुल्लाह (19 गेंदों में 24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप की।
यह भी पढ़ें- बाबर आजम निकले विराट कोहली से आगे, रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा
6 प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
हसीबुल्लाह 7वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद पाकिस्तान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। बाबर 13वें ओवर में बोल्ड हुए। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (2), उस्मान खान (3) और कार्यवाहक कप्तान आग सलमान (1) समेत 6 प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन हार्डी ने तीन जबकि स्पेंसर जॉनसन जबकि एडम जम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए। जॉनसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने कुल 8 शिकार किए। उन्होंने दूसरे टी20 में पंजा खोला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।