Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arjun Tendulkar took 9 wickets for Goa vs KSCA XI DR K THIMMAPPIAH MEMORIAL TOURNAMENT

अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी गेंदबाजी, मैच में 9 विकेट चटकाकर दिखाई अपने बाएं हाथ की करामात

  • अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली है। हालांकि, ये एक लोकल टूर्नामेंट मैच था, लेकिन मैच में उनको पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 4 विकेट मिले। इस तरह मैच में उनको 9 विकेट मिले। वे बाएं हाथ के पेसर हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 11:01 PM
share Share

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना करियर तलाश रहे हैं। आईपीएल समेत कई घरेलू टूर्नामेंट वे खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। हालांकि, अगर एक आम क्रिकेटर के तौर पर देखें तो उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है, लेकिन उनके नाम के आगे तेंदुलकर जुड़ जाता है तो लोग उनको बड़ी उम्मीदें से देखते हैं। इस सब के बीच बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने अपने दमदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने एक लोकल टूर्नामेंट में एक मैच में 9 विकेट निकाले हैं।

ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक में खेले जाने वाले डॉ. (कैप्टन) के. थिम्मप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट 2024-25 में केएससीए इलेवन के खिलाफ एक पारी में पांच और एक पारी में 4 विकेट निकाले। गोवा के लिए खेलते हुए उन्होंने इस इनविटेशनल टूर्नामेंट में एक मैच में 9 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। कुछ और भी राज्य संघ इस तरह के आयोजन करते हैं, जिसमें बुची बाबू टूर्नामेंट शामिल है, जो तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाता है। ऐसे में टूर्नामेंट में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ेंः युवराज सिंह की ड्रीम टीम में होंगे ये 3 प्लेयर, लेकिन विराट, धोनी और रोहित का नाम नहीं है इनमें शामिल

इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने केएससीए इलेवन के खिलाफ पहली पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की। एक ओवर इसमें मेडेन रहा और कुल 41 रन खर्च करते हुए उनको 5 विकेट मिले। उनका इकॉनमी रेट 3.15 का था। वहीं, दूसरी पारी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर फेंके और कुल 55 रन खर्च करते हुए 4 विकेट निकाले। अर्जुन तेंदुलकर के पास पेस है और वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं तो एक अलग कोण वे बल्लेबाजों के लिए बनाते हैं। भारत में इस समय बहुत कम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अगर वे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम इंडिया के रास्ते भी उनके लिए खुल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें