Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arjun Tendulkar took 5 wickets against Arunachal Pradesh in Ranji Trophy ahead of IPL mega auction

IPL मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया दम, रणजी में चटकाए पांच विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से कमाल करते हुए रणजी ट्रॉफी में पांच विकेट चटकाए। गोवा ने अरुणाचल प्रदेश को महज 84 रनों पर ऑलआउट किया, जिसमें पांच विकेट अर्जुन ने चटकाए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on
IPL मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया दम, रणजी में चटकाए पांच विकेट

रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में गोवा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर ली है और इसका काफी ज्यादा क्रेडिट अर्जुन तेंदुलकर को भी जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए इसी महीने मेगा ऑक्शन होना है और इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर का यह प्रदर्शन सभी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में आ सकता है। अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2024 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उन्हें रिलीज कर दिया गया है। मेगा ऑक्शन में हालांकि उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर अर्जुन को मुंबई इंडियंस टीम की जर्सी में देखा जा सकता है।

रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। गोवा ने 84 रनों के अंदर ही टीम को समेट दिया। बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने 9 ओवर में महज 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं मोहित रेडकर ने तीन जबकि कीथ पिंटो ने दो विकेट निकाले। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने दो विकेट पर 414 रन बना लिए हैं। गोवा के लिए कश्यप बाकले और स्नेहल कौथांकर नॉटआउट लौटे हैं। कश्यप बाकले ने 156 गेंदों पर 179 रन बना लिए हैं और स्नेहल ने 100 गेंदों पर 146 रन ठोक डाले हैं।

गोवा के इन दो बैटर्स ने मिलकर अरुणाचल प्रदेश को पूरी तरह से इस मैच से बाहर सा ही कर दिया है। गोवा ने 121 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया था, इसके बाद से अरुणाचल प्रदेश को जश्न मनाने का और कोई मौका नहीं मिला। अर्जुन की बात करें तो उन्होंने रणजी में सिक्किम के खिलाफ चार और दो विकेट लिए थे, इसके बाद नागालैंड के खिलाफ तीन विकेट और मिजोरम के खिलाफ दो विकेट लिए थे। नागालैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन भी बनाए थे। आईपीएल की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर ने कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें