अंकित राजपूत ने महज 31 की उम्र में किया रिटायरमेंट का ऐलान, 4 टीमों के लिए खेले हैं IPL
- अंकित राजपूत ने भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। महज 31 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास की घोषणा की है। वे आईपीएल में 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं और कुछ टीमों का भी हिस्सा रहे हैं, जहां उनको मौका नहीं मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने इंडियन क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वे भारत के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको कभी मौका नहीं मिला। इसका मलाल उनको जरूर रहा होगा। महज 31 साल की उम्र में अंकित राजपूत ने संन्यास की घोषणा की है। वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। हालांकि, 2013 से 2021 तक वे 29 मैच ही खेल पाए हैं। उनको 80 फर्स्ट क्लास और 50 लिस्ट ए मैचों का अनुभव है। वे आगे आपको रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अंकित राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए लिखा, “आज, बहुत आभार और विनम्रता के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। 2009-2024 तक का मेरा सफर मेरे जीवन का सबसे शानदार दौर रहा है। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11 पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं। मेरे सभी साथियों, कोचों, विशेष रूप से फिजियो डॉ. सैफ नकवी, मेरे कोच शशि सर और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद; आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात रही है और, मैं अपने सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे सभी प्रशंसकों के लिए जिन्होंने उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा साथ दिया है, मैं हमेशा आपके साथ बिताए गए पलों को संजो कर रखूंगा और आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। मैं अपने परिवार और दोस्तों को अपने पूरे करियर में उनके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वे मेरी रीढ़ रहे हैं और उनके बिना, मैं आज जो कुछ भी हासिल कर पाया हूं, वह हासिल नहीं कर पाता। मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यवसायिक पक्ष में नए अवसरों की खोज करूंगा, जहां मैं अपने पसंदीदा खेल में भाग लेना जारी रखूंगा और खुद को नए और अलग माहौल में चुनौती दूंगा। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के तौर पर यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं उन सभी टीम के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं जिनका मैं हिस्सा रहा हूं। सभी यादों के लिए शुक्रिया।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।