Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणVirat Kohli told me I will back you whole season Yash Dayal Reveals How did confidence increase in RCB

विराट कोहली का ये वादा काफी था; यश दयाल ने खोला वो राज, जिससे RCB में कॉन्फिडेंस हुआ हाई

  • Yash Dayal on Virat Kohli: तेज गेंदबाज यश दयाल ने वो राज खोला है, जिससे उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में कॉन्फिडेंस हाई हुआ। दयाल ने बताया कि विराट कोहली ने उनसे आईपीएल 2024 में एक वादा किया था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

तेज गेंदबाज यश दयाल ने टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की है। दयाल का कहना है कि कोहली ने आईपीएल 2024 के दौरान उनका खूब सपोर्ट किया। बता दें कि दयाल के लिए आईपीएल 2023 में एक ओवर किसी बुरे ख्वाब जैसा रहा था। वह तब गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा थे। उन्होंन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ एक ओवर में 30 रन रन लुटाए थे। रिंकू लगातार पांच छक्के जड़कर जहां हीरो बन गए वहीं दयाल को गहरा सदमा लगा। हालांकि, आरसीबी ने नीलामी में दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया।

दयाल काफी हद तक आरसीबी की उम्मीदों पर खरे। उनका हौसला बढ़ाने में कोहली के एक वादे का भी योगदान था। दयाल ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ''उन्होंने (कोहली) मुझसे कहा कि हम पूरा सीजन बैक करेंगे, जो बड़ी बात थी। उन्होंने कहा कि तुझे ऐसा नहीं लगेगा कि नई जगह आया है। उन्होंने पूरे सीजन मुझे सपोर्ट किया, जो हौसला बढ़ाने वाली चीज थी। वह युवाओं से अच्छी तरह बात करते हैं। उनके बारे में टीवी पर जिस तरह की बातें होती हैं, वैसे बिलकुल नहीं हैं।'' दयाल से जब पूछा गया कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आने वाला है और आपका रिटेंशन का क्या चांस है? इसपर गेंदबाज ने कहा, ''यह फैसला मैनेजमेंट को लेना है।''

इसके बाद, गेंदबाज से सवाल किया गया कि अगर आरसीबी रिटेन नहीं करती है तो किस टीम के लिए आईपीएल में खेलना चाहेंगे? दयाल ने कहा, ''अभी तो आरसीबी है। दिल से आरसीबी के लिए खेलना चाहूंगा।'' बता दें कि पिछले सीजन में आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में दयाल ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 14 मैचों में 9.14 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। वह आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें:कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे, ये रिकॉर्ड तोड़ने में छूटेंगे पसीने

आईपीएल 2024 में एक समय आरसीबी की हालत बेहद खस्ता थी। बेंगलुरु के लगातार छह मैच गंवाने के बाद अगले राउंड में जाने की मामूली संभावना बची थी। हालांकि, फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी ने उम्मीद नहीं छोड़ी और दयाल ने बखुबी जिम्मेदारी निभाई। आरसीबी ने जीत का सिक्सर लगाकर एलिमिनेटर में एंट्री की। आरसीबी को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। साल 2022 में आईपीएल डेब्यू करने वाले दयाल भारतीय लीग में कुल 28 मैच खेल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें