Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणVirat Kohli 14 Year old tweet goes viral Related to Duleep trophy People said Good luck King

विराट कोहली का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, आखिर दलीप ट्रॉफी से क्या है कनेक्शन? लोग बोले- गुड लक किंग

  • Virat Kohli Old Tweet Goes Viral: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट का कनेक्शन दलीप ट्रॉफी से है। कोहली के लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने की संभावना जताई जा रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 03:48 AM
share Share

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट का कनेक्शन दलीप ट्रॉफी से है। दरअसल, कोहली के लंबे समय बाद फिर से घरेलू क्रिकेट में खेलने की संभावना जताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली और कप्तान रोहित शर्मा समेत अनेक धाकड़ खिलाड़ी आगामी दलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं। बता दें कि श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी 43 दिनों के लंबे ब्रेक पर हैं। भारत को अब अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है, जो 19 सितंबर को शुरू होगी। भारत और बांग्लादेश दो टेस्ट के अलावा तीन टी20 मैचों में भिड़ेंगे।

कोहली आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में साल 2010 में खेले थे। कोहली ने तब सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर इस संबंध में एक छोटी सी पोस्ट शेयर की थी। कोहली ने लिखा था, ''दुलीप ट्रॉफी के लिए मुझे शुभकामनाएं दें।'' कोहली के जब 14 साल बाद दलीप ट्रॉफी में उतरने की चर्चा है तो यह पोस्ट फिर से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। अनेक लोग कोहली की पुरानी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''फिर से दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए गुड लक किंग कोहली।'' एक ने कमेंट किया, ''आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।'' अन्य ने कहा, ''बेस्ट ऑफ लक, आपकी दलीप ट्रॉफी में फॉर्म लौट आए।''

 

गौरतलब है कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए। वह तीन मैचों में महज 58 रन ही बना सके। भारत को तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच टाई हो गया था। हालांकि, कोहली अगर दलीप ट्रॉफी में उतरते हैं तो बांग्लादेश सीरीज से पहले फॉर्म में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा। यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगा, जिसे बीसीसीआई ने अनंतपुर की जगह बेंगलुरू में कराने का फैसला किया है। दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के दो सेट के मैच आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में होने थे लेकिन अब उनमें से एक को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराया जाएगा ताकि लॉजिस्टिक की समस्या नहीं आए।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर भारत के कुछ नियमित स्टार दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में खेलेंगे। एक सूत्र ने बताया, ''कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है ताकि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद के क्रिकेट का अनुभव हो जाए।'' रोहित और विराट खेलने पर फैसला खुद लेंगे लेकिन रविंदर जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव के इसमें खेलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख