वेंकटेश अय्यर ने अपनी बॉलिंग से इंग्लैंड में मचाया धमाल, टीम को जिताया लगभग हारा हुआ मैच
- वेंकटेश अय्यर ने अपनी बॉलिंग से इंग्लैंड में धमाल मचाया। उन्होंने 49वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए और अपनी टीम को को लगभग हारा हुआ मैच जिताने का काम किया। तीन रन से टीम को जीत मिली।
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई। वेंकटेश अय्यर लंकाशायर के लिए वनडे गेम खेल रहे थे। अय्यर ने अपनी टीम को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिलाई, क्योंकि सामने वाली टीम को 8 गेंदों में 4 रन जीत के लिए बनाने थे। लंकाशायर के सभी खिलाड़ियों ने जीत की आस छोड़ दी होगी, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने करिश्मा कर दिखाया और 49वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो विकेट निकालर वोरसेस्टरशायर वाली टीम को ऑलआउट कर दिया और अपनी टीम को 3 रनों से जीत दिला दी।
इंग्लैंड में डोमेस्टिक वनडे कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसी टूर्नामेंट का एक मैच लंकाशायर और वोरसेस्टरशायर के बीच 14 अगस्त को खेला गया। इस मुकाबले में वोरसेस्टर को आखिरी 12 गेंदों में 16 रन बनाने थे। 49वां ओवर वेंकटेश अय्यर को दिया गया, जिन्होंने इस मैच में पहले 5 ओवर फेंके थे और सिर्फ 26 रन खर्च किए थे। हालांकि, सफलता उनको नहीं मिली थी। ऐसे में कप्तान जोश बोहानन ने वेंकटेश अय्यर को सेकेंड लास्ट ओवर के लिए बॉल थमाई। हालांकि, पहली चार गेंदों पर जो हुआ, उसके बाद सभी के चेहरे नीचे गिर गए थे।
ये भी पढ़ेंः बाबर आजम खेलेंगे नंबर 4 पर, पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
दरअसल, वेंकटेश अय्यर की पहली गेंद पर लेग बाय का चौका गया। अगली गेंद पर फिर से एक चौका गया। तीसरी गेंद वाइड रही। फिर से तीसरी गेंद फेंकी तो एक रन गया। इस तरह तीन गेंदों में 10 रन बन चुके थे। अगली गेंद फिर से वाइड रही और फिर अगली गेंद पर एक रन और बन गया। इस तरह लगभग मैच खत्म माना जा रहा था। यहां तक वेंकटेश अय्यर ने पांचवीं गेंद शॉर्ट की तो उस पर बल्लेबाज ने बाउंड्री जड़ने की कोशिश की, लेकिन बल्लेबाज आउट हो गया। इस तरह थोड़ी सी राहत उनकी टीम को मिली, लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने सामने वाली टीम का आखिरी विकेट lbw के रूप में ले लिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।