Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणTeam India fails to chase target under 200 in a Test for fourth time during india vs new zealand 3rd test

चौथी बार टीम इंडिया 200 से कम का टारगेट नहीं कर पाई चेज, 6 साल बाद हुआ ऐसा

  • तीसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया चौथी बार टेस्ट में 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही। भारत को जीत के लिए 147 रन चाहिए थे लेकिन टीम सिर्फ 121 रन ही बना सकी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे मैच में भारत के पास जीत हासिल करने का मौका था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और टीम 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 121 रन ही बना सकी। यह पहला अवसर है जबकि भारतीय टीम का अपनी धरती पर तीन मैच की सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ। इससे पहले भारतीय टीम को अपनी धरती पर 2000 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों दो मैच की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ये चौथी बार है जब भारतीय टीम टेस्ट में 200 से कम रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी है।

भारतीय टीम 1997 में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रनों के टारगेट को हासिल करने में असफल रही थी। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में भारतीय टीम 194 रन बना सकी थी। वहीं 6 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 147 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड ने घर में तोड़ा रोहित की टीम का गुरुर; जानिए हार की 5 बड़ी बातें

भारत घरेलू मैदान पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है।। इंग्लैंड (4), ऑस्ट्रेलिया (3) और वेस्टइंडीज (एक बार) के बाद न्यूजीलैंड 3+ टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप करने वाली चौथी टीम बन गई है।

टेस्ट में 200 से कम का लक्ष्य (भारत को मिली हार)

120 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1997

147 बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024

176 बनाम श्रीलंका गॉल 2015

194 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2018

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें