Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणPAK vs AUS Australia beat Pakistan in 2nd t20i by 13 runs pak loses t20i series

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान को मजा चखाया, दो मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

  • ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान को 13 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 13 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 29 रनों से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पेंसर जॉनसन ने पांच विकेट चटकाए।

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा। पूर्व कप्तान तीन रन ही बना सके। पावरप्ले में दूसरा विकेट साहिबजादा फरहान का गिरा, जिन्होंने 5 रन का योगदान दिया। कप्तान मोहम्मद रिजवान 26 गेंद में 16 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। वह जब आउट हुए तो पाकिस्तान ने 9.2 ओवर में सिर्फ 44 रन बनाए थे। आगा सलमान का खाता नहीं खुला। उसमान खान ने 38 गेंद में 52 रन की दमदार पारी खेली। अब्बास अफरीदी ने 4 रन बनाए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सुफियान मुकीम भी खाता नहीं खोल सके। हारिस राउफ रन आउट होकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पेंसर जॉनसन ने पांच, एडम जंपा ने 2 और जेवियर ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें:भारत के चौथे खिलाड़ी को लगी चोट, कोहली-सरफराज, राहुल के बाद गिल भी इंजर्ड

इससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। मैथ्यू शार्ट और जैक के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई। मैथ्यू 32 और जैक 20 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिश खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टॉयनिस 14 और मैक्सवेल 21 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने 19 गेंद में 18 रन बनाए और जेवियर ने 5 रन बनाए। एरोन हार्डी ने 23 गेंद में 28 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 4, अब्बास अफरीदी ने तीन और सुफियान ने दो विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें