Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणMorne Morkel appointed as the bowling coach of Team India

मोर्ने मोर्केल होंगे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से संभालेंगे कमान

  • साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर ने खुद ये मांग की थी कि वे अपने सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्केल को चाहते हैं। दोनों ने एलएसजी के लिए काम किया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद ये मांग की थी कि वे अपने सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्केल को चाहते हैं। दोनों ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी के लिए साथ में काम किया था। मोर्ने मोर्केल का गेंदबाजी करियर दमदार रहा है और वे कोचिंग में भी अपनी छाप छोड़ते आ रहे हैं। 

मोर्ने मोर्केल का कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को दी है। मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वे श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन एक टी20 लीग में व्यस्त रहने की वजह से वह श्रीलंका के दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में बीसीसीआई ने साईराज बहुतुले को अस्थायी तौर पर श्रीलंका भेजा था। 

ऐसा होगा नया सपोर्ट स्टाफ

राहुल द्रविड़ एंड कंपनी का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ समाप्त हो गया था। इसके बाद नए हेड कोच का ऐलान होना था और उन्हीं के तहत एक नया सपोर्ट स्टाफ बनाया जाना था। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि गौतम गंभीर हेड कोच होंगे। उन्होंने फील्डिंग कोच राहुल द्रविड़ वाला ही चुना था। टी दिलीप को बोर्ड ने बरकरार रखा। वहीं, तीन अन्य सदस्य गंभीर को दिए गए, जिनमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोशेट थे और अब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें