संजू सैमसन 32 पारियों में 6 बार जीरो पर हुए आउट, रोहित-कोहली के अनचाहे क्लब में एंट्री
- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए। संजू 32 पारियों में 6 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। संजू सैमसन ने एक महीने के अंदर ही दो बार टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोका था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में वह जीरो पर आउट हुए। अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने उन्हें दोनों पारियों में क्लीन बोल्ड किया। संजू पांचवीं बार इस साल जीरो पर आउट हुए। इसी के साथ वह रोहित और कोहली के बाद सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में छठी बार जीरो पर आउट हुए हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। वह 159 मैचों में 12 बार खाता नहीं खोल सके हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली 125 मैचों में सात बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं। वह 68 पारियों में पांच बार जीरो पर आउट हुए।
संजू सैमसन के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन पिछले दो मैचों में वह पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा (नाबाद 107) और अभिषेक शर्मा (50) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया है। तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के लगाते हुए (नाबाद 107) रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल (एक) रन पर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 219 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 106 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में केशव महाराज ने क्लासन के हाथों अभिषेक को स्टंप आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए (50) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।