Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणICC Release T20 World Cup 2024 Pitch Ratings 6 matches including India Vs Pakistan surprised No answer to the final one

टी20 वर्ल्ड कप की पिचों पर ICC ने सुनाया फैसला, IND-PAK समेत 6 मैचों को हैरतअंगेज रेटिंग; फाइनल वाली का जवाब नहीं

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पिचों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) मंगसवार को फैसला सुनाया है। भारत बनाम पाकिस्तान समेत 6 मैचों को हैरतअंगेज रेटिंग मिली है। फाइनल मैच की पिच का जवाब नहीं। यह ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग हासिल करने वाली यह इकलौती पिच रही।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 08:30 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मैच रेफरी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में से भारत बनाम पाकिस्तान सहित छह मैचों की पिच को लेकर नरम रुख अपनाते हुए उसे ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है। अस्थायी नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों में से आयरलैंड के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को मैच रेफरी से ‘असंतोषजनक’ रेटिंग मिली है।

आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए न्यूयॉर्क में मैचों का आयोजन किया था लेकिन खराब पिच और धीमी आउटफील्ड के कारण उसे आलोचना का सामना करना पड़ा था। आईसीसी ने टूर्नामेंट खत्म होने के काफी समय के बाद मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर पिच रेटिंग प्रकाशित की। यह टूर्नामेंट एक से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया था। न्यूयॉर्क में सभी आठ मैच कम स्कोर वाले रहे थे। टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान और उसके बाद विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने इन पिचों की तीखी आलोचना की थी।

भारत ने न्यूयॉर्क में ग्रुप चरण के तीन मैच खेले जबकि फोर्ट लॉडरहिल में कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ड्रॉप इन पिच का मतलब ऐसी पिच होती है जिसे मैदान या स्थल से दूर कहीं बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। न्यूयॉर्क में इस्तेमाल की गई पिचें एडीलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग के नेतृत्व में तैयार की गई थीं। इन पिचों को मई के पहले सप्ताह में न्यूयॉर्क पहुंचाया गया था और पूरा परीक्षण किये बिना इस पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच खेला गया था।

न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 107.6 था। रंजन मदुगले, डेविड बून, जेफ क्रो और रिची रिचर्डसन न्यूयॉर्क के मैचों के लिए चार मैच रेफरी थे। बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर आठ मैच की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी गई थी। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की पिच को ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग मिली। ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग हासिल करने वाली यह इकलौती पिच रही। प्रतियोगिता के 52 मैचों में से केवल तीन मैचों को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी गई। इसमें तीसरा मैच त्रिनिदाद में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल था, जहां अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर आउट हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें