Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Akash Deep on Rohit Sharma captaincy said he trusts me a lot

हर बॉल पर विकेट ले सकते हो तुम… रोहित ने बुमराह को नहीं बल्कि इस बॉलर को दिया ऐसा क्रेडिट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उन पर काफी भरोसा है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि रोहित कहते हैं कि उन्हें लगता है कि आकाश हर गेंद पर विकेट ले सकते हैं।

Namita Shukla Thu, 16 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on

28 साल के भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। आकाश भारत की ओर से अभी तक कुल सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके खाते में 15 विकेट दर्ज हैं, हालांकि यह संख्या और ज्यादा हो सकती थी, लेकिन उनका लक इस मामले में कुछ खास नहीं रहा है। आकाश दीप जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, विकेट लेने के काफी मौके बनाते हैं, लेकिन कुछ ड्रॉप कैच और कुछ विरोधी बल्लेबाजों की अच्छी किस्मत ने उनके विकेट कॉलम को थोड़ा मायूस किया है। आकाश दीप ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा को उन पर काफी ज्यादा भरोसा है।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में आकाश दीप ने कहा, ‘रोहित भइया को मुझ पर काफी भरोसा था कि मैं कभी भी विकेट ले सकता हूं। वो बोलते हैं कि मुझको लगता है कि तुम हर गेंद पर विकेट ले सकते हो। मुझे यही कहा गया कि अगर विकेट नहीं भी मिलते हैं तो रन रेट को रोकना है।’ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बुमराह को गेंदबाजी करते देखने से उन्होंने काफी कुछ सीखा।

उन्होंने कहा, ‘उसे (बुमराह) देखकर काफी कुछ सीखा जा सकता है। वह मुझे बताते रहते थे जिससे मेरे लिये गेंदबाजी करना आसान हो गया।’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजी करने से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।

आकाश दीप ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया से पहले मैंने सिर्फ भारतीय पिचों पर गेंदबाजी की थी और यहां तेज गेंदबाजों पर उतना दबाव नहीं होता क्योंकि हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं। लेकिन विदेश में लंबे स्पैल फेंककर आप अपनी गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखते हैं। पिच और हालात के अनुकूल गेंदबाजी करनी होती है। मुझे लगता है कि वहां गेंदबाजी करके मैं बेहतर गेंदबाज बना हूं।’ आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले थे। मेलबर्न में उन्होंने दो विकेट, जबकि ब्रिसबेन में तीन विकेट चटकाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें