IND vs NZ: आकाशदीप ने बना डाला शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, डायमंड और गोल्डन डक ने दिया 'जख्म'
- आकाशदीप ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्हें यह जख्म डायमंड डक और गोल्डन डक का शिकार होने के बाद मिला।
भारतीय टीम का रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। भारत को मुंबई में आयोजित आखिरी टेस्ट में 25 रनों से हार मिली। तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। उन्हें यह 'जख्म' डायमंड डक और गोल्डन डक का शिकार होने के बाद मिला। आकाशदीप एक ही टेस्ट मैच में डायमंड और गोल्डन डक झेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर पवेलियन लौटे। वह पहली पारी में रन आउट हुए जबकि दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स ने बोल्ड किया।
डायमंड और गोल्डन डक क्या है?
जब कोई खिलाड़ी क्रिकेट मैच में बिना कोई गेंद खेले शून्य पर आउट होता है तो उसे डायमंड डक कहा जाता है। वहीं, खिलाड़ी पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाता है तो उसे गोल्डन डक कहा जाता है। बता दें कि मुंबई में भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में 29 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 57 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 बनाए। वह विवादित तरीके से आउट हुए और मैच भारत के हाथों से फिसल गया।
यह भी पढ़ें- सबूत नहीं तो कैसे पलटा फैसला...पंत के विवादित विकेट पर छलका कप्तान रोहित का दर्द
भारत ने पहला क्लीन स्वीप झेला
भारतीय टीम ने घर पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेला है। इससे पहले भारतीय टीम को अपनी धरती पर 2000 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों दो मैच की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत का हाल में घरेलू मैदानों पर शानदार रिकार्ड रहा है लेकिन इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सामने उसकी एक नहीं चली। मेहमान टीम ने परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठाकर खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। भारत का स्पिनरों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।