Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ahmed Shahzad on Shan Masood captaincy asked him to show some maturity PAK vs BAN

बस आप सबने मिलकर पाकिस्तानियों को फुद्दू बनाया हुआ है, शान मसूद पर फूटा शहजाद का गुस्सा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसमें बांग्लादेश 1-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो। टेस्ट कप्तान शान मसूद की इसको लेकर जमकर आलोचना हो रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान आठवें पायदान पर खिसक चुका है और फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें बांग्लादेश ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से कप्तान शान मसूद आलोचकों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बैटर अहमद शहजाद ने जमकर शान मसूद को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और इन वीडियो में शान मसूद की मजकर खटिया खड़ी की है।

‘गली में खेल रहे हैं आप शान मसूद?’

अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है और उसमें कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि आप बात कर भी सकते हैं, क्योंकि आपकी अपनी कोई परफॉर्मेंस ही नहीं है, आपकी बात सुनेगा कौन? 2020 से लेकर अभी तक जब आपके स्टैट्स निकाले हैं, तो कुल तीन पचास सामने आए हैं, वो भी पीछे ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में और आप पाकिस्तान टीम के कैप्टन हैं। दुर्भाग्य से यह पाकिस्तान का हाल है। बस आप सारों ने मिलकर पागल बनाया हुआ है, फुद्दू बनाया हुआ है पाकिस्तान की अवाम को। अपनी-अपनी बारियां ले रहे हैं, अपनी बारी आ गई है, थोड़ी सी मैच्योरिटी दिखाइये। अब आप अंडर-19 और अंडर-16 वाले शान मसूद नहीं रह गए हैं, आपको अगर मिल ही गई है पाकिस्तान टीम की कप्तानी, तो उसके कुछ सलीके हैं, वो ये हैं कि आप इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते हैं, आप अभी तक यही चीजें कर रहे हैं कि आप आउट होकर आते हैं, और आप कहते हैं कि मैं आउट नहीं हूं, गली में खेल रहे हैं आप, कहां खेल रहे हैं? आप अंडर-19 से यही करते आ रहे हैं, आपके बारे में ये मशहूर है, पूरे डोमेस्टिक क्रिकेट में कि आपने कभी आउट माना ही नहीं है। आप वही चीजें अभी भी कर रहे हैं, तो क्या करें आपका सिर्फ बोल्ड आउट मानें, किस तरह आउट करें आपको? फिर आपने टीम में अपने साथ उन्हीं लड़कों को रख दिया है, जो ग्रुपिंग करते हैं, जो पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेलते हैं, किसी यंगस्टर को आपने मौका दिया?’

'पाकिस्तान का मैच देखते ही टीवी बंद कर देते हैं लोग'

एक अन्य वीडियो में अहमद शहजाद ने शान मसूद पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पाकिस्तान का कहीं मैच होता है, तो लोग टीवी बंद कर देते हैं, और ये मैं आपको अवामी (लोगों की) बात बता रहा हूं। आप जरा नीचे आएं तो आपको पता लगे कि लोग क्या बातें कर रहे हैं। अब आप लोगों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, अब आप पाकिस्तान टीम के कैप्टन हैं, कोई समझ नहीं आ रही कि आपका विजन क्या है। कोई समझ नहीं आ रही कि आपकी प्लेइंग XI क्या है, पिच आप पढ़ नहीं पा रहे हैं, स्पिनर आपने नहीं खेलाया, कॉन्फ्रेन्स में आकर जो आप बहाना बना रहे हैं, वो गलत बना रहे हैं कि हमने लोड से बचाने के लिए चौथा तेज गेंदबाज डाला, हम जो ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं, आप वो गलत बता रहे हैं। आपकी अपनी परफॉर्मेंस कुछ नहीं है। कोई लीडरशिप स्किल्स आपने दिखाए हैं, इस मैच में? समझ आता है कि आपके गेंदबाजों ने परफॉर्म नहीं किया, उनका कैलिबर ही उतना है, आपके बैटर्स ने परफॉर्म नहीं किया, उनका कैलिबर ही उतना है, लेकिन आपने भी एक लीडर के तौर पर कुछ नहीं किया। टेस्ट क्रिकेट में इतना समय होता है और इतनी चीजें होती हैं करने के लिए, लेकिन उसके लिए पता होना चाहिए, उसके लिए स्मार्ट होना चाहिए। फिर वो अपने प्लेयर्स से आप करवाते हैं, जब आपको खुद ही कुछ पता नहीं है, तो आप अपने प्लेयर्स से क्या करवाएंगे। अब आप फेस कवरिंग करेंगे, लेकिन हर फैसले के पीछे एक मेथड होता है, जो आपको नहीं पता है और हमें पता है कि आपको नहीं पता है, लेकिन आप पाकिस्तान टीम के कैप्टन हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें