Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After taking 300 wickets in Test cricket Ravindra Jadeja says everyone calls me a white ball specialist

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा बोले- हर कोई मुझे व्हाइट बॉल का...

  • टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा है कि हर कोई मुझे व्हाइट बॉल का स्पेशलिस्ट बोलता था, लेकिन मैं पिछले 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और इस उपलब्धि पर पहुंचने पर खुश महसूस कर रहा हूं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 02:00 AM
share Share

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोमवार 30 सितंबर को एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वे भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा सबसे कम मैचों में 300 विकेट और 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले वे दुनिया के दूसरे और भारत के पहले क्रिकेटर हैं। इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा है कि उनके लिए ये पल खास है। वे 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और अब इस मुकाम पर पहुंचे हैं। जड्डू का कहना है कि हर कोई उन्हें व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट बोलता था, लेकिन उन्होंने रेड बॉल से भी धमाल मचाया हुआ है।

रविंद्र जडेजा ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, "यह खास है (300 टेस्ट विकेट)। मैं 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और आखिरकार मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं। खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं। जब भी मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो हमेशा खुश और उत्साहित रहता हूं। एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने सफेद गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किया। हर कोई कहता था कि मैं व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट हूं। धीरे-धीरे मैंने अपने खेल में सुधार किया और पिछले कुछ सालों में इसका फायदा भी मिला है।"

 

ये भी पढ़े:LIVE: कानपुर टेस्ट मैच का आखिरी दिन, रोमांचक मैच के लिए हो जाइए तैयार

उन्होंने आगे अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं, तो मैं हमेशा खुद को कुछ समय देने और स्थिति को समझने की कोशिश करता हूं। मैं गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं और अपने शॉट खेलता हूं। हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमने जो भी योजना बनाई थी, हमने उसके अनुसार बल्लेबाजी की। उम्मीद है कि हम उन्हें (दूसरी पारी में) जल्द से जल्द आउट कर देंगे।" आखिरी दिन के खेल में करीब 98 ओवर होने हैं और भारतीय टीम चाहेगी कि पहले तो 8 विकेट बांग्लादेश के गिराए जाएं और फिर जो भी स्कोर बांग्लादेश बनाए, उसे चेज किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें