Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After surpassing Sir Don Bradman Agni Chopra hit back to back 2nd double century

ब्रैडमैन से आगे निकलने के बाद अग्नि चोपड़ा का एक और कमाल, लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका

विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ग्लैमर की दुनिया में नहीं आए और क्रिकेट के मैदान पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मिजोरम के लिए उन्होंने लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:21 PM
share Share

मिजोरम के स्टार बैटर अग्नि चोपड़ा का रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में धमाकेदार बैटिंग जारी है। अग्नि ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक ठोक डाला है। फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के बेटे अग्नि ने मणिपुर के खिलाफ पहली पारी में 269 गेंदों पर 218 रन बनाए, जो उनकी पिछले तीन मैचों में तीसरा 100+ स्कोर है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पिछले मैच में अग्नि ने 110 और 238 रनों की पारियां खेली थीं। मिजोरम ने वह मैच 267 रनों से अपने नाम किया था। अग्नि मुंबई के लिए अंडर-19 और अंडर-23 लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं, जिसके बाद उनके कोच खुशप्रीत ने कहा कि उन्हें किसी और टीम के लिए खेलना चाहिए, जिससे उन्हें मैदान पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल सके।

अग्नि ने करियर की शुरुआत में ही लगा दी बैटिंग से आग

अग्नि इसके बाद मिजोरम शिफ्ट हुए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री करते ही कहर मचाना शुरू कर दिया। पहले चार रणजी मैचों में अग्नि ने क्रम से 105, 101, 114, 10, 164, 15, 166 और 92 रनों की पारियां खेलीं। अग्नि के नाम अपने पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, यह कारनामा तो सर डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए हैं।

अग्नि का फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड

अग्नि अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों की 17 पारियों में 1585 रन बना चुके हैं। जिसमें आठ बार उन्होंने 100+ रन बनाए हैं। लिस्ट ए मैचों में हालांकि उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने जरूर अपनी बैटिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

मिजोरम बनाम मणिपुर मैच का हाल

मिजोरम ने पहले बैटिंग करते हुए 536 रन बनाए, जिसमें अग्नि के 218 रनों का योगदान शामिल है। इसके बाद मणिपुर की टीम पहली पारी में 270 रनों पर ऑलआउट हो गई और मिजोरम ने फॉलोऑन देने का फैसला लिया। मणिपुर ने दूसरी पारी में भी 19 रनों तक ही दो विकेट गंवा दिए थे। मणिपुर पर इस मैच में पारी की हार का संकट मंडरा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें