Afg vs SA 1st ODI Match: अफगानिस्तान ने तोड़ा तिलिस्म, साउथ अफ्रीका को पहली बार व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में दी मात
- Afg vs SA 1st ODI Match Report: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका को व्हाइट बॉल मैच में हराया है। अब तक पांच बार दोनों देश वनडे और टी20 क्रिकेट में भिड़े थे और हर बार अफगानिस्तान को हार मिली थी।
Afg vs SA 1st ODI Match Report: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने आखिराकार साउथ अफ्रीका के खिलाफ चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ ही दिया। अफगानिस्तान की टीम को पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में जीत मिली है। अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में साउथ अफ्रीका की ये पहली हार है। अब तक पांच बार दोनों देश वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने हुए थे और सभी मौकों पर साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी, लेकिन ये सिलसिला अब टूट चुका है।
शारजाह में बुधवार 18 सितंबर को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले तो साउथ अफ्रीका को 106 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 26 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीतकर इतिहास के पन्ने पलट दिए। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये तीसरा ही मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम का था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में अफगानिस्तान को हार मिली थी। इस बार नतीजा जीत के तौर पर आया है। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2019 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबले खेले गए थे और दोनों बार साउथ अफ्रीका ने मुकाबले जीते।
ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेट के फैंस को कल से मिलेगा रेड बॉल का ट्रिपल डोज, 55 खिलाड़ी एक ही टाइम उतरेंगे मैदान पर
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ये पहली द्विपक्षीय सीरीज थी, जिसके पहले मुकाबले में मेजबान अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम को 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब और अजमतुल्लाह उमरजई ने टीम को जीत की दहलीज पार कराई। नईब ने 34 और उमरजई ने नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में फजलहक फारुकी ने चार विकेट निकाले थे और तीन सफलताएं युवा अल्लाह गजनफर को मिली थीं। दो विकेट राशिद खान ने भी साउथ अफ्रीका के चटकाए। अर्धशतक मैच में बियान मुल्डर ने जड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।