Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ACC Mens Emerging Teams Asia Cup Hong Kong won against Afghanistan in last over thriller match

एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में अफगानिस्तान सन्न, आखिरी ओवर में जीता हांगकांग

एसीसी मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में अफगानिस्तान ए को हांगकांग ने आखिरी ओवर में पांच विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अनस खान ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा डाला।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में 22 अक्टूबर को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब हांगकांग ने अफगानिस्तान ए के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ए इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए को हरा चुका है। अफगानिस्तान ए के खिलाफ इस अप्रत्याशित जीत के बावजूद प्वॉइंट्स टेबल में हांगकांग आखिरी नंबर पर ही है। हांगकांग की एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में यह पहली जीत है। एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए और हांगकांग के बीच मैच अल अमरात स्टेडियम पर खेला गया। अफगानिस्तान ए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। 

अफगानिस्तान ए के लिए सलामी बैटर सैदिकुल्लाह अटल ने 52 रनों की पारी खेली। हांगकांग के बॉलिंग ऑलराउंडर अनस खान ने इस मैच में गेंदबाजी से जो करिश्मा दिखाया, उसे काफी समय तक याद किया जाएगा। अफगानिस्तान ए की मजबूत टीम के खिलाफ अनस ने 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर छह विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ए 19.5 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गया। 13 ओवर तक अफगानिस्तान ए ने दो ही विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद अनस खान की जादुई स्पिन के आगे अफगानिस्तान ए के बाकी बैटर्स नतमस्तक हो गए।

अनस के अलावा आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में अफगानिस्तान ए ने बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन हांगकांग ने तीन गेंद शेष रहते हुए मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। हांगकांग ने 20 रनों से पहले दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान निजाकत खान और बाबर हयात ने मिलकर मैच में हांगकांग की वापसी कराई। अनस को दमदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ग्रुप बी में इंडिया ए, पाकिस्तान शाहीन, यूएई और ओमान की टीमें हैं। इंडिया ए ग्रुप बी में टॉप पर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें