Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aamir Khan says If I were in the Indian cricket team, in any capacity it would have been a very big thing for me

अगर मैं भारतीय टीम में किसी भी हैसियत में होता तो…आमिर खान ने सुनाई अपने दिल की बात

  • बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कहा है कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम में, मैं किसी हैसियत में भी होता तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती। वे इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच को देखने पहुंचे थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
अगर मैं भारतीय टीम में किसी भी हैसियत में होता तो…आमिर खान ने सुनाई अपने दिल की बात

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच को देखने के लिए पहुंचे। आमिर खान ने इस दौरान बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच 2011 वनडे विश्व कप का फाइनल था, जिसे भारत ने जीता। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट मैच भी उनके लिए यादगार था। आमिर ने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया से वह किसी भी तरह जुड़ते तो उनके लिए बड़ी बात होती।

आमिर खान ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "जब भी इंडियन टीम फील्ड पर होती है तो एक अलग फीलिंग होती है। पता नहीं यार, मतलब...अगर इंडियन क्रिकेट टीम में, मैं किसी हैसियत में भी होता तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती।" उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच कौन सा था।

आमिर ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा सबसे यादगार मैच शायद 2011 का विश्व कप फाइनल होगा। और मुझे लगता है कि मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच वह था, जब सचिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया था। सचिन ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मुझे लगता है कि जिस एक व्यक्ति को मैं वास्तव में देखता हूं, वह सचिन हैं। वह मेरे नंबर एक पसंदीदा क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे।”

सुपरस्टार आमिर खान ने ये भी कहा कि मैं पिछले कुछ मैचों को देखता आ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, "दशकों से, हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ी खेल रहे हैं और मैं उस पहली टीम का प्रशंसक रहा हूं, जिससे मैं पागलों की तरह प्यार करता था। पिक्चर पोस्टकार्ड आप जानते हैं। उस दिन से, मैं भारतीय टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।"

ये भी पढ़ें:अभिषेक की तूफानी बैटिंग की सराहना से पीछे नहीं हटे मुकेश अंबानी, वीडियो वायरल

आमिर ने रविवार को आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, "मैं यहां लड़कियों की अंडर 19 टीम को बधाई देना चाहूंगा। हमें आप पर बहुत गर्व है और दूसरी बार आप लोग चैंपियनशिप जीते हैं। मैं टी20 मैच देखता हूं और यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें बहुत गर्व है। बहुत बढ़िया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें