आकाश चोपड़ा ने RCB की रणनीति पर उठाए सवाल, कहा- एक चीज जो आरसीबी कभी नहीं बदलना चाहती, वह है…
- आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपनाई गई आरसीबी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आपके पास बड़े खिलाड़ियों को खरीदने का मौका था, लेकिन फिर भी आप उनके साथ नहीं गए।
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपनाई गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आपके पास बड़े भारतीय क्रिकेटरों को खरीदने का मौका था, लेकिन आप उनके साथ नहीं गए। इस बार भी विराट कोहली के साथ कोई हाई-प्रोफाइल भारतीय बल्लेबाज नहीं है। उन्होंने माना कि ऑक्शन में कई बार बड़े खिलाड़ी नहीं होते हैं, लेकिन इस बार तो भारतीय खिलाड़ियों को भरमार थी, लेकिन फिर भी वे उनसे दूर रहे।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "एक चीज जो RCB कभी नहीं बदलना चाहती। वह है कि टीम में विराट को छोड़कर कोई भी हाई-प्रोफाइल भारतीय बल्लेबाज नहीं है। अक्सर आप नीलामी में किसी को नहीं खरीद पाते और यह समझ में आता है, लेकिन इस बार उनके पास चुनने के लिए 4 विकल्प थे। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन और उनके पास इनमें से किसी एक को खरीदने के लिए पैसे भी थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।"
आरसीबी ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर तो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बोली तक नहीं लगाई, जबकि उनकी टीम में वे फिट बैठ सकते थे। हालांकि, ऋषभ पंत पर उन्होंने बोली लगाई, लेकिन सिर्फ 11 करोड़ के बाद अपना पेडल नहीं उठाया। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल के लिए किया। उनके लिए आरसीबी ने आखिरी पेडल साढ़े 10 करोड़ तक उठाया। वे 14 करोड़ में बिके अगर आरसीबी उनको 14 करोड़ से भी ज्यादा कीमत पर खरीदती तो कोई बुरी डील नहीं होती। यहां तक कि वे अपने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी नहीं गए और विल जैक्स के लिए भी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को बाद में खरीदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।