Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra Predicts What will happen if India does not reach the WTC final also tells the qualification scenarios

हमारा ही करा-धरा...भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंचा तो क्या होगा? आकाश चोपड़ा ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी

  • भारत के पास अब भी सीधे WTC फाइनल में पहुंचने का चांस है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं। लेकिन भारत फाइनल में नहीं पहुंचा तो क्या होगा? आकाश चोपड़ा ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पिछले दो फाइनल खेले हैं। हालांकि, लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की राह आसान नहीं होगी। वैसे, भारत के पास अब भी सीधे फाइनल में पहुंचने का चांस है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और टेस्ट मैच में उतरना। भारत ने पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता लेकिन दूसरे में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। रोहित ब्रिगेड की मौजूदा डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र में यह आखिर सीरीज है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचा तो क्या होगा?

'उस हार से उबरना बड़ा मुश्किल है'

आकाश ने कहा कि भारत को न्यूजीलैंड सीरीज हारने से बड़ा झटका लगा है। उन्होंने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यह हमारा ही करा-धरा है। किसी की तरफ क्यों ही देखना है। एक वेस्टइंडीज का मैच याद आ रहा, जब हम बारिश की वजह से परेशान हो गए थे। मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार गए। घर पर जो हारे हैं, उससे उबरना बड़ा मुश्किल है। यह सबसे बड़ी दिक्कत वाली बात है। न्यूजीलैंड के हाथों सूपड़ा होने के बाद अब में ऐसी स्थिति में फंस गया है कि अब सीधे फाइनल में पहुंचने की राह में हार बर्दाश्त करना कठिन होगा।''

'तब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं'

कमेंटेटर ने कहा, ''पहली बात बहुत सरल है। भारत के तीन मैच बचे हैं और अगर आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच जीत जाते हैं तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। इसका मतलब है कि आप यह सीरीज 4-1 से जीतेंगे और किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे। जनवरी के पहले हफ्ते में आपका क्वालिफिकेशन कंफर्म हो जाएगा।" आकाश ने कहा, ''4-1, 3-1 से जीतना परफेक्ट है। लेकिन भारत के 3-2 से जीतने की सूरत में या 2-2 से सीरीज ड्रॉ होने पर कहानी बदल जाएगी। फिर आपको दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।''

'फाइनल में नहीं पहुंचने पर ऐसा होगा'

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''अगर भारतीय टीम सीरीज हार जाती है तो फिर थैंक्यू बोल दीजिए। क्योंकि सीरीज हारने पर स्टोरी बहुत ही अलग होगी। इंडियन क्रिकेट भी बहुत अलग हो जाएगा। अगर हम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहे तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में हमें टीम में काफी बदलाव नजर आएंगे। नए चक्र में नए चेहरे दिखेंगे। मुझे तो यही लगता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें