Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़9 BGT Commentators Prediction failed after Australia lost Perth test vs India only 2 Commentators guessed right

पर्थ टेस्ट के प्रिडिक्शन में फेल हुए रवि शास्त्री समेत 9 दिग्गज, सिर्फ इन दो कमेंटेटर्स की भविष्यवाणी हुई सफल

पर्थ टेस्ट मैच को लेकर 11 कमेंटेटर्स ने भविष्यवाणी की थी, लेकिन उनमें से सिर्फ दो ही कमेंटेटर्स का प्रिडिक्शन सटीक बैठा। इनमें एक ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर है और एक भारतीय कमेंटेटर है। रवि शास्त्री का प्रिडिक्शन भी फेल रहा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले कई दिग्गजो ने इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया था कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम कहां पर मुकाबला जीतने वाली है। हालांकि, पर्थ टेस्ट मैच के बाद रवि शास्त्री समेत 9 दिग्गजों की भविष्यवाणी फेल हो गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिर्फ दो ही ऐसे कमेंटेटर थे, जिन्होंने पर्थ टेस्ट मैच को लेकर सबसे सटीक भविष्यवाणी की। हालांकि, किसी ने भी ये नहीं कहा था कि ये मैच ड्रॉ होगा। दो कमेंटेटर्स ने भारत की जीत और 9 कमेंटेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी पर्थ टेस्ट को लेकर की थी।

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स के कमेंटेटर्स इसमें शामिल हुए थे कि कौन सी कब और कहां मुकाबला जीत सकती है। इसमें फॉक्स क्रिकेट, 7 क्रिकेट, एबीसी स्पोर्ट और स्टार स्पोर्ट्स के 11 कमेंटेटर्स ने भाग लिया। यहां तक कि फोक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी पर्थ टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन उनका ये प्रिडिक्शन फेल रहा। उनके अलावा ग्रेग बेलवेट, ट्रेंट कोपलैंड, एरोन फिंच, डैमियन फ्लेमिंग, माइक हसी, ब्रेंडन जूलियन, साइमन कैटिच और ग्लेन मैकग्रा की भविष्यवाणी फेल रही।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया की टीम में पड़ी फूट? जोश हेजलवुड के बयान से मचा बवाल

वहीं, चैनल 7 की कमेंटेटर कैटी मार्टिन और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के कमेंटेटर जतिन सप्रू ने ही पर्थ में भारतीय टीम के जीतने की भविष्यवाणी की थी। इन्हीं दो कमेंटेटर्स का प्रिडिक्शन सटीक रहा। भारत ने पर्थ में 295 रनों से विशाल जीत दर्ज की। आपको बता दें, इन सभी कमेंटेटर्स ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए भी भविष्यवाणी की है और कहा कि ये मुकाबला सिर्फ और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने वाली है। अगर भारत इस मुकाबले को जीतने में सफल हो जाता है तो इस बार 11 के 11 कमेंटेटर्स का प्रिडिक्शन फेल हो जाएगा। ड्रॉ होने पर भी इनकी भविष्यवाणी धरी की धरी रह जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें