Afg vs NZ टेस्ट मैच के चौथे दिन भी नहीं हुआ टॉस, बारिश ने बदतर कर रखे हैं ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के हालात
- Afg vs NZ टेस्ट मैच के चौथे दिन भी टॉस नहीं हो सका और सुबह सवा 9 बजे के आसपास ये फैसला लिया गया कि आज भी मैच नहीं होगा, क्योंकि बारिश ने ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के हालात बदतर कर रखे हैं। आखिरी दिन मैच होगा या नहीं, इसका फैसला शुक्रवार की सुबह 8 बजे होगा।
Afghanistan vs New Zealand Only Test मैच के चौथे दिन तक मैच तो छोड़िए टॉस भी नहीं हो सका। गुरुवार 12 सितंबर को मैच के चौथे दिन का खेल शेड्यूल था, लेकिन पहले तीन दिन बारिश के कारण हालात खराब रहे और चौथे दिन भी यही देखने को मिला। यही कारण है कि गुरुवार की सुबह करीब सवा 9 बजे के आसपास ये फैसला लिया गया कि आज भी मैच शुरू नहीं होगा, क्योंकि बारिश ने ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के हालात बदतर कर रखे हैं। आखिरी दिन मैच होगा या नहीं, इसका फैसला शुक्रवार की सुबह 8 बजे होगा। ये जानकारी खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है।
अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट मैच को लेकर एक्साइटमेंट था, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रही सही कसर स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी कर दी, क्योंकि बोर्ड इसके लिए पूरी तरह तैयार ही नहीं दिखा। यही कारण है कि चौथे दिन का खेल भी रद्द हो गया है। मैदान पर बारिश हो रही है और छतरियां तनी हुईं हैं। हालात बहुत अच्छे नहीं लग रहे हैं। मैच कल भी शायद हो। ये कहना है ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर एंड्रयू लियोनार्ड का, जो कहते हैं कि कल भी यही स्थिति रहेगी।
ये भी पढ़ेंः ओवरसाइज बैट के साथ ओपनर ने की बल्लेबाजी, रन भी ज्यादा नहीं बनाए, लेकिन इंग्लैंड में टीम पर लगा भारी जुर्माना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने इस स्टेडियम को 2017 में ही बैन कर दिया था। बावजूद इसके अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे चुना। इस मुकाबले में खराब सुविधाओं के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही जिम्मेदार है, क्योंकि उनके पास ना तो ग्राउंड्समैन थे और ना ही शुरुआत से उन्होंने बीसीसीआई, यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ) या अन्य किसी क्रिकेट संस्था की मदद ली। लेबर चौक से लाए गए मजदूरों के सहारे मैच आयोजित कराने की जिद अफगानिस्तान को भारी पड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।