Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़150th anniversary of Test Cricket Match under lights in Melbourne from 11th march 2027 between Australia and England

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर MCG में खेला जाएगा महामुकाबला, भिड़ेंगे 2 सबसे पुराने दुश्मन

टेस्ट क्रिकेट की 150वीं एनिवर्सरी पर मेलबर्न के एमसीजी में एक महामुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 11 मार्च 2027 से होगी।

एपी मेलबर्नTue, 11 March 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर MCG में खेला जाएगा महामुकाबला, भिड़ेंगे 2 सबसे पुराने दुश्मन

आज यानी 11 मार्च 2025 से ठीक दो साल के बाद यानी 11 मार्च 2027 को टेस्ट क्रिकेट की 150वीं एनिवर्सरी मनाई जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ पर 11 से 15 मार्च 2027 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की घोषणा मंगलवार को की। बोर्ड ने कहा है कि यह ऐतिहासिक मैच एमसीजी में दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। ये किसी महामुकाबले से कम नहीं होगा, क्योंकि दोनों देश हमेशा क्रिकेट में एकदूसरे के दुश्मन रहे हैं।

इस ऐतिहासिक स्टेडियम में ही 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच 1977 में शताब्दी टेस्ट मैच भी एमसीजी पर आयोजित किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में 45 रन के समान अंतर से जीत हासिल की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बड़े मैच का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन दूधिया रोशनी में होगा जो खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा।’’

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के लिए ओपन बस परेड क्यों नहीं होगी? जानिए वजह

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इससे अधिक से अधिक दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी और इस मैच का आनंद लेना शानदार अनुभव होगा।’’ ऑस्ट्रेलिया नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 2025-26 एशेज सीरीज की मेजबानी करेगा। इसी सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो टेस्ट क्रिकेट की 150वीं एनिवर्सरी पर खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 13 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 12 मैचों में उसने जीत हासिल की है। इनमें से आठ मैच का आयोजन एडिलेड में किया गया है। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड दमदार है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी उस ऐतिहासिक दिन को यागदार बनाने की पूरी कोशिश करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें