देवरानी से हुई लड़ाई, छत्तीसगढ़ में दो बच्चों के साथ महिला ने पीया जहर; मां की तड़पकर मौत
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल को झकझोरने वाली घटना घटी है। जिले के कुर्दी गांव में सोमवार देर रात एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले महिला ने अपने चार और सात साल के दो बच्चों को भी जहर पीने के लिए मजबूर किया।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल को झकझोरने वाली घटना घटी है। जिले के कुर्दी गांव में सोमवार देर रात एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले महिला ने अपने चार और सात साल के दो बच्चों को भी जहर पीने के लिए मजबूर किया। बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं महिला की मौत हो गई।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी के अनुसार, घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें उसके पति के भाई की पत्नी भी शामिल थी। इससे महिला काफी नाराज थी। मृतक महिला डुमेश्वरी साहू ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया और अपने बच्चों को भी पीने के लिए दे दिया। इसके बाद तीनों को उल्टी होने लगी। तीनों बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सोमवार को इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई। वहीं उसकी चार साल की बेटी और सात साल के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके लोग सन्न हैं। बताया जा रहा है कि देवरानी औप जेठानी के बीच बच्चों को लेकर कोई झगड़ा हुआ था। जिसके बादज महिला ने यहग कदम उठाया। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।
इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश में भी सामने आया था। राज्य के छतरपुर जिले में मंगलवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों संग कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने महिला को तो बचा लिया लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर राजनगर पुलिस थाना क्षेत्र के भभुवा गांव में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह ने बताया कि रामकली (25) ने कथित तौर पर अपने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।