Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़villagers walked ten km carrying the patient on the cot Devastation of rain or fear of Naxalites

चारपाई पर मरीज लादकर 10 किमी पैदल चला मरीज का परिवार; बारिश की तबाही या नक्सलियों का खौफ?

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भीषण बारिश के चलते गांव वालों ने मरीज को चारपाई पर लादकर 10 किमी का रास्ता तय किया। इसके पीछे की वजह नक्शलियों का खौफ है या बारिश की तबाही। पढ़िए इस खबर में।

Ratan Gupta वार्ता, सुकमाSun, 4 Aug 2024 03:20 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का नाम जहन में आते ही तमाम तरह के डर आंखों में तैरने लगते हैं। ये खौफ बारिश में और भी भयावह हो जाते हैं। दरअसल इस इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। अंदरूनी इलाके के एक ग्रामीण परिवार को मरीज को अस्पताल पहुंचाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मरीज को चारपाई पर लादकर 10 किमी पैदल चलना पड़ा। तब जाकर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया जा सका। फिर इसके बाद बीमार मरीज को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया जा सका।


बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित पालामड़गु गांव में एक ग्रामीण 28 वर्षीय मड़कम पोदीया को उल्टी दस्त से तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचाना था लेकिन रास्ते में पड़ने वाला नाला भर जाने की वजह से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद एंबुलेंस के पायलट शेख अकबर ने ग्रामीणों तक खबर भिजवाई फिर ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल चल मरीज को चारपाई के मदद से नाला पार कराया तब जाकर एंबुलेंस के जरिए बीमार मरीज को दोरनापाल अस्पताल लाया जा सका।

सुकमा जिले के आम लोग आज भी नक्सलियों के खौफ में जीने को मजबूर हैं। नक्सलियों की दहशत के जख्म उन्हें जब-तब मिलते रहते हैं। बताया जाता है कि पालामडगू नक्सल प्रभावित इलाका है। इस कारण आज तक रास्ते में पड़ने वाले नाले में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रमीणों ने बताया कि कई दफा इस पुल का टेंडर भी निकला, लेकिन यहां नक्सली दहशत की वजह से काम नहीं हो पाया। पुल के अलावा इस रास्ते में सड़क भी नहीं है जिस वजह से इन इलाकों को पहुंच विहीन माना जाता है।

बारिश के दिनों में यहां जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है क्योंकि नदी नाले उफान पर होते हैं। इस वजह से रोजमर्रा की जरूरत के लिए जब ग्रामीणों को इस पर आना होता है तो जान भी जोखिम में डालना पड़ता है। सुकमा जिले नक्सली दहशत के कारण आज तक कई इलाकों में सड़क नही पहुँची है जिस कारण अंदरूनी इलाके में बरसात के दिनों में ग्रमीणों की कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें