शादी का झांंसा, अप्राकृतिक यौन संबंध और फिर मारपीट, थर्ड जेंडर ने सुनाई आपबीती
एक लिखित आवेदन दे कर पिताम्बर द्वारा प्रार्थी को शादी का झांसा देकर मारपीट कर अप्राकृतिक यौन संबंध की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के आवेदन पर बालकोनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में थर्ड जेंडर से अप्राकृतिक यौनाचार और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक शादी का झांसा देकर लगातार थर्ड जेंडर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर रहा था। थर्ड जेंडर द्वारा जब इस बात का विरोध किया जाता था तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करता था। थर्ड जेंडर की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ा गया।
आरोपी का नाम पिताम्बर बंजारे (27) पिता धनसाय बंजारे निवासी मुडाभांठा थाना कोसिर जिला सारंगढ है। थर्ड जेंडर ने 18 मई को एक लिखित आवेदन दे कर पिताम्बर द्वारा प्रार्थी को शादी का झांसा देकर मारपीट कर अप्राकृतिक यौनाचार करने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के आवेदन पर बालकोनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। आरोपी घटना के बाद से फरार था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। लगातार आरोपी पिताम्बर की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आखिरकार सोमवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।