Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़tribal outfit hamar raj party declares 19 candidates for chhattisgarh assembly election

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी ने भी ठोंका ताल; जारी की 19 उम्मीदवारों की सूची

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी ने भी ताल ठोंक दिया है। हमर राज पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh भाषा, रायपुरTue, 17 Oct 2023 05:48 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के प्रमुख संगठन हमर राज पार्टी ने भी चुनावी समर में हुंकार भरी है। हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी का नाम भी शामिल है। हमर राज पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटों और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

हमर राज पार्टी ने सामान्य सीटों पर भी आदिवासियों को मैदान में उतारा है। सूची में 19 उम्मीदवारों में से दो अनुसूचित जाति वर्ग के हैं और बाकी 17 उम्मीदवार आदिवासी समाज से हैं। सूची में तीन महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। राज्य में आदिवासी समाज का संगठन सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) द्वारा गठित इस पार्टी ने पहले आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सभी 29 सीटों सहित 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी अब 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है।

एसएएस के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी की और कहा कि उनकी पार्टी अब 60-70 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, क्योंकि लोग स्वेच्छा से उनके साथ जुड़ रहे हैं और अधिक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का आग्रह कर रहे हैं। रावटे ने कहा कि लोग कांग्रेस और भाजपा से तंग आ चुके हैं। आदिवासी इलाकों के लोग उनकी पार्टी को जनादेश देंगे।

बीएस रावटे ने कहा- हमें जीत या हार की चिंता नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने अपने अधिकारों के लिए और शोषण के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है। पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है। पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और 2020 में पुलिस उप महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत हुए अकबर राम कोर्राम को भानुप्रतापपुर से चुनाव मैदान में उतारा है। यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

कोर्राम ने पिछले वर्ष भानुप्रतापपुर सीट पर हुआ उपचुनाव लड़ा था। यह सीट तत्कालीन विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की मृत्यु के बाद रिक्त हो गई थी। उस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 मतों से हरा दिया था। निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने वाले कोर्रम ने उपचुनाव में 23,417 वोट हासिल किए थे।

रावटे ने बताया कि अन्य उम्मीदवारों में सूरजपुर जिला पंचायत की सदस्य गीता सोनहा को प्रतापपुर (एसटी) सीट से और स्कूल के पूर्व प्राचार्य भवानी सिंह सिदार को खरसिया सीट से मैदान में उतारा गया है। रावटे ने बताया कि ज्यादातर उम्मीदवार अपने क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें