Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Selection of leaders relatives in Chhattisgarh Public Service Commission BJP allegation CM Baghel says Give proof

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में नेताओं के रिश्तेदारों का चयन... भाजपा के आरोप पर CM बघेल बोले- सबूत दीजिए जांच करेंगे

भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महासचिव ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार को इस मुद्दे का समाधान करना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

Devesh Mishra रितेश मिश्रा, रायपुरThu, 18 May 2023 07:57 PM
share Share

'छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2021 में नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों के रिश्तेदारों का चयन हुआ है।' यह आरोप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भूपेश बघेल सरकार पर लगाई है। आरोप लगाते हुए भाजपा ने इस मामले की जांच की मांग की है। गौरतलब है कि इसी महीने CGPSC का रिजल्ट घोषित किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महासचिव ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार को इस मुद्दे का समाधान करना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा। भाजपा को इसके लिए सबूत भी देना चाहिए।

भाजपा नेता अरुण साव ने दावा करते हुए कहा, 'CGPSC की चयन सूची में नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों के रिश्तेदारों के नाम हैं। सूची देखकर संदेह होता है। सरकार को युवाओं के गुस्से और संदेह को दूर करना चाहिए। युवा गुस्से में हैं। उन्हें लग रहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है। यह सरकार की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। मुख्यमंत्री को उनकी शिकायत का समाधान करना चाहिए।'

प्रदेश महासचिव ओपी चौधरी जो एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने कहा, 'कई मुद्दे हैं जिनका समाधान किया जाना चाहिए। एक तो परीक्षार्थी परीक्षा की वीडियोग्राफी की मांग कर रहे हैं, दूसरा उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी की मांग कर रहे हैं और तीसरा मौजूदा सूची की जांच की मांग कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि राज्य सरकार को उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए।'

वहीं भाजपा के इस आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'भाजपा केवल CGPSC पर आरोप लगा रही है लेकिन उनके पास कोई भी सबूत नहीं है। क्या यह अपराध है अगर कोई चयनित उम्मीदवार नौकरशाहों या राजनेताओं के परिवार से है तो? अगर भाजपा इस मामले में सबूत देती है तो राज्य सरकार इसकी जांच करेगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें