Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़mallikarjun kharge over pm lok sabha speech says modi shah studied in our schools

हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले मोदी-शाह हमसे मांग रहे 70 साल का हिसाब, खड़गे का प्रधानमंत्री पर वार- VIDEO

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में लोकसभा में दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण की आलोचना की। जानें उन्होंने क्या कहा...

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, जांजगीर-चांपाSun, 13 Aug 2023 05:33 PM
share Share

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में लोकसभा में दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा पर पूछे गए राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर पर पूछे गए सवालों का जवाब देने के बजाय पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी का उपहास किया। मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress chief Mallikarjun Kharge) सूबे के जांजगीर-चांपा में कांग्रेस के 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

खड़गे ने कहा- हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के बारे में कुछ बोलें, इसलिए मजबूरी में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में भड़की हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से कर के यहां के लोगों का अपमान किया। क्या मणिपुर जैसी कोई घटना छत्तीसगढ़ में हुई है। मणिपुर में महिलाओं की इज्जत लूटी गई। घर जलाए गए। वहां के लोगों को खाने को नहीं मिल रहा। मणिपुर में ऐसे हालात किसने बनाए। 

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा- मोदी जी ने मणिपुर पर राहुल गांधी या I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, उन्होंने नेहरू जी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया। मोदी जी कहते रहते हैं कि उन्होंने सब कुछ किया है। क्या मोदी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में बिजली, स्कूल आदि आए? मोदी और शाह हमारे द्वारा स्थापित सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, या क्या उन्होंने लंदन या ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की? 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- पीएम मोदी चुनावी सभाओं में जा रहे हैं लेकिन मणिपुर नहीं... मोदी शाह हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया? हमने तो केवल सब कुछ यथास्थान पर रखा था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ 50 फीसदी कमीशन पर प्रियंका गांधी की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इंदौर पुलिस की ओर से दर्ज की FIR पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- भाजपा सरकार का काम है लोगों को डराना, हमें लोगों को कहना चाहते हैं कि वे डरें नहीं...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें