Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather forecast imd orange alert been issued for chhattisgarh mausam

छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कब से कब तक खराब रहेगा मौसम?

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में कब से कब तक मौसम रहेगा खराब? अगले 7 दिन का अपडेट जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 29 June 2024 07:20 PM
share Share

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में जोरदार बारिश के आसार हैं। पूर्वी यूपी में मानसून और आगे बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। समूचे मध्य भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तर भारत के राज्यों में भी अत्यधिक भारी बारिश होगी...

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में 29 और 30 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने 30 जून के बाद 2 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 29 जून को कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर और बलोदा बाजार जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि झत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश का दौर 30 जून को भी जारी रहेगा। IMD ने 30 जून को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड और कोरबा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे में अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने तापमान में किसी बड़े उलटफेर के संकेत नहीं दिए हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें