'करोड़ों का घोटाला, बघेल सरकार पर BJP का हमला; कहा-छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा
chhattisgarh election: बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। बीजेपी नेता पात्रा ने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी।
दिल्ली में बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। संबित पात्रा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश की सरकार रोक रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रोककर सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी।
बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने बघेल सरकार पर 600 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लाखों किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हुए मगर वो वेरिफाइड नहीं हो सके। आज छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी जी के किसान सम्मान निधि के छह हजार प्रति वर्ष से वंचित है। अन्नदाता तक पैसे कैसे नहीं पहुंचे वो कांग्रेस ने किया है।
संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा,"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'ठगेश सरकार' ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया।" संबित पात्रा ने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। कोविड के दौरान एकत्र किया गया उपकर (सेस) कहां है?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत यौन उत्पीड़न के कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है।' बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। बीजेपी नेता पात्रा ने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।