Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh assembly election 2023 amit shah releases aarop patra against bhupesh baghel govt

अमित शाह ने बघेल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कांग्रेस पर चुन-चुनकर वार- VIDEO

Chhattisgarh Assembly Election 2023: अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने राज्य सरकार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, रायपुरSat, 2 Sep 2023 08:50 PM
share Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी करते हुए कांग्रेस पर चुन-चुनकर हमला बोला। शाह ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, कुप्रशासन और जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाया। शाह ने सीएम भूपेश बघेल को गांधी परिवार का एटीएम करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, घोटालों और दिल्ली दरबार के प्रति पक्षपात में डूबी सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया है। 

शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक विकल्प के रूप में सामने आया है कि वे अरबों का गबन करने वाली सरकार चाहते हैं या विकास के लिए समर्पित भाजपा की सरकार चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर कोविड के दौरान गरीबों का राशन लूटने का भी आरोप लगाया। शाह ने कहा- जब मोदी जी ने कोरोना महामारी के दौरान अनाज भेजा तो बघेल ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। 

छत्तीसगढ़ में कथित घोटालों में आईएएस अधिकारियों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा- जिन कलेक्टरों को राजस्व इकट्ठा करने के लिए रखा गया था, वे भ्रष्टाचार का पैसा इकट्ठा करने में लिप्त हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि केवल आदिवासियों के साथ नृत्य करने से उनका कल्याण नहीं होने वाला है। राहुल बाबा को हिसाब देना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए क्या किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने महासमुंद जिले के खेरमल अर्जुंदा गांव में एक जनजातीय सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर अपने स्वार्थ के लिए वामपंथी उग्रवाद को पनपने देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही केंद्र की आदिवासी-कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा- पहले अनुसूचित जनजाति के लिए बजट 24 हजार करोड़ रुपये था, जिसे केंद्र ने बढ़ाकर 1 लाख 19 हजार करोड़ रुपये किया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें