Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Amid Income Tax raids Congress leader and former minister Amarjeet started doing yoga on the terrace

इनकम टैक्स का पड़ा छापा तो छत पर चढ़कर योगा करने लगे कांग्रेस नेता

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की तीसरे दिन भी छापे की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत 45 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता आज तीसरे दिन सुबह

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 2 Feb 2024 11:58 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित 45 उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड मारी है। आयकर विभाग के टीम की रेड का आज तीसरा दिन था। तीसरे दिन रेड की कार्रवाई के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत रायपुर स्थित अपने आवास पर आज सुबह योगा करते दिखाई दिए हैं। घर के अंदर आयकर की‌ टीम दस्तावेज खंगाल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत बाहर योगा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रेड की कार्रवाई के दूसरे दिन अमरजीत भगत बीमार भी पड़े थे। उस वक्त उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम घर के भीतर पहुंच कर भगत के स्वास्थ्य की जांच की। 

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता अमरजीत भगत एवं उनके सहयोगियों समेत 45 ठिकानों पर छापे की‌ कार्रवाई कर रही है। करीब 300 से ज्यादा आयकर के अधिकारी सभी ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। खबर यह है की दो दिन की रेड‌ के बाद इस छापे में अब तक 2.1 करोड़ के कैस और ज्वैलरी बरामद कर चुकी है। इसके साथ ही बैंक लॉकर की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में कहां चल रही आयकर की रेड

छत्तीसगढ़ में आईटी‌ की टीम बुधवार से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और  उनके स्टाफ, करीबी सब इंस्पेक्टर, डिप्टी कलेक्टर अमित, निज सहायक राजेश वर्मा, भगत के ड्राइवर महेंद्र पासवान के घर के साथ कारोबारी लॉविस्टा निवासी हरपाल अरोरा, अंबिका इंफ्राकॉम, अरोड़ा कॉलोनाइजर एंड बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, ऐश्वर्या चैंबर्स तेलीबांधा, रियल एस्टेट से जुड़े कैलाश बजाज, नरेश विकी, अविनाश शेरवानी, अजय चौहान के घर और दफ्तर में कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें