Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़10th and 12th results will be out by 12 noon tomorrow Education Department has issued an order this is how students will be able to see the result

कल दोपहर 12 बजे तक आ जाएगें 10वीं और 12वीं के नतीजे, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, ऐसे देख पाएंगे छात्र रिजल्ट

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के परिणाम गुरूवार यानी कल दोपहर 12 तक जारी किए जाएगें। रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है। छात्र इस वेबसाइट में जाकर नतीजे देख सकेंगे। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 8 May 2024 04:52 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए तिथि की घोषणा कर दी है। बुधवार 9 मई 2024 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएगें। इस आदेश की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने दी है। छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च को आयोजित की गई थी जो कि 24 मार्च तक चली है। इसके साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक चली। परीक्षा होने के 1 महीने के बाद कापियों की जांच पूरी कर ली गई है। जिसके बाद अब गुरूवार यानी कल परिणाम सामने आ जाएगें। 

छत्तसीगढ़ में बोर्ड परीक्षा होने के बाद छात्रों को परिणाम का इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी है। तीसरे चरण के चुनाव खत्म होने के बाद कल 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार कल दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। यह परिणाम रायपुर के माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में जारी किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के द्वारा परिणाम को घोषित किया जाएगा। हर बार शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचते थे, लेकिन इस बार अचार संहिता की वजह से शिक्षा मंत्री शामिल नहीं होंगे।  

इस साल पहले ही पहले ही आ रहे नतीजे

माध्यमिक शिक्षा मंडल की माने तो इस साल 10वीं और 12वीं के परिणाम पिछले साल के अपेक्षा 5 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकार्ड समय में मूल्यांकन पूरा होने के बाद नतीजे कल घोषित किए जाने का फैसला लिया गया है। ये नतीजे CGBSE के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें