छत्तीसगढ़ में लिव इन पार्टनर की लवर ने की हत्या, 11 महिना बाद मिली लाश- प्रेमी ने बताया क्यों मारा
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 11 महिना पुरानी लाश को जंगल से बरामद कर लिया है। हत्या के आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। लाश सोनगरा जंगल से बरामद हुई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 11 महिना पुरानी लाश को जंगल से बरामद कर लिया है। हत्या के आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। लाश सोनगरा जंगल से बरामद हुई है। पूरी घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खंडगवां चौकी की है। मरने वाली महिला पंडो जनजाती की है। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने शक होने की वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया है।
लिव इन में रह रहे प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर शक था कि उसके अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध थे। इसलिए उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और लाश को जंगल में छिपा दिया। इसके बारे में किसी को कानोकान खबर नहीं हुई। बताया गया कि सीमा पंडो शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति को छोड़कर मायके में रहने लगी थी, जहां उसका आरोपी चंद्रिका राजवाड़े से प्रेम संबंध हो गया था। इसके बाद दोनों साल 2017 से लिव इन में रह रहे थे।
इधर जब सीमा पंडो गायब हुई तो उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कई दिनों तक खोजबीन हुई मगर कोई फायदा नहीं हुआ। काफी समय बाद पंडो समाज के लोगों ने एक बार फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस सक्रीय हुई और तलाशी चालू की गई। उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ हुई तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि सीमा की हत्या करके लाश को जंगल में दफना दिया है।
हत्या की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि उसे शक था कि उसके दूसरे युवकों के साथ अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था, इस लड़ाई में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने लाश को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।