छत्तीसगढ़ में 35 मवेशियों को बचाया, ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे थे गोवंश; 5 लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक ट्रक से 35 गोवंश को बचाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक ट्रक से 35 गोवंश को बचाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राजनंदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली और साइबर सेल के कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने सीआईटी बाईपास राजनांदगांव रोड पर एक जांच चौकी स्थापित की। शनिवार तड़के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर में मवेशियों को ले जा रहे ट्रक को रोका।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नागपुर निवासी मोहम्मद शफाकत (43), राकेश सुधाकर सेंगोले (43), राजू पाल (45) और दुर्ग जिले के भिलाई निवासी इंद्रजीत डहरिया और शैलेंद्र भारती (25) को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा एक ट्रक दुर्ग-रायपुर से नागपुर की ओर जा रहा है।
गर्ग ने बताया कि आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने पर ट्रक से 22 बछड़ों, 12 गायों और एक बैल सहित कम से कम 35 मवेशियों को बचाया गया। उन्होंने बताया कि मवेशियों को ट्रक के अंदर तिरपाल से ढका गया था और वहां चारा, पानी या उचित वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह खेप नागपुर के लिए थी।
उन्होंने बताया कि ट्रक, कार, पांच मोबाइल फोन और 50,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद शफाकत और पाल तथा सेंगोले के खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2004 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।