छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गिरे ओले; येलो अलर्ट, किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने से मौसम बदला गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ में मौसम बदला गया है। बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार शाम को रायपुर, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज आंधी और बारिश के कारण मुंगेली, बलौदाबाजार, जांजगीर जिले में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है।
आंधी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में तापमान में करीब 10 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। IMD ने रात 12 बजे तक के लिए बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे
मंगलवार को सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे। दोपहर को सूरज दिखा और शाम को फिर मौसम में बदलाव हुआ। मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़ जिले में आज अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है। इससे दलहन-तिलहन की फसलों को नुकसान हो सकता है।
बिजली आपूर्ति प्रभावित
बारिश और आंधी तूफान से कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। बलौदाबाजार-भाटापारा में भी आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही। इससे बिजली सप्लाई ठप हो गई है। जांजगीर में भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर जिले, दुर्ग संभाग के बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव जिले, रायपुर संभाग के गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार और बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, रायगढ़ और बिलासपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सरगुजा संभाग के जशपुर, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़, कोरिया और बलरामपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट रात 12 बजे तक के लिए है।
अप्रैल में मौसम की आंखमिचौली
छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह में मौसम लगातार करवट ले रहा है, जिससे प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हो रही है। तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रायपुर में 44.4 डिग्री तक पहुंचे अधिकतम तापमान ने 10 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में प्रभावी विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से तापमान में करीब 10 डिग्री गिरावट भी दर्ज की गई है। कल पेंड्रा, कवर्धा, कोरबा, बेमेतरा जिले में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है।
बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, एंटी साइक्लोनिक एक्टिविटी के चलते छत्तीसगढ़ में बादल छाए हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी भी मौसम में बदलाव का कारण है, जिसका असर कुछ दिनों तक रहेगा। छत्तीसगढ़ में अभी हल्की से माध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। इसके बाद एक बार फिर तापमान में वृद्धि होगी। मौसम में बदलाव से शाम और रात का तापमान लगातार कम हो रहा है।
रिपोर्ट- संदीप दीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।