Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh naxal camp destroyed by security forces explosive recovered

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, शिविर ध्वस्त; भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कुछ शिविर ध्वस्त किए हैं और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नक्सलियों का मंसूबा कुछ बड़ा करने का था।

Mohammad Azam भाषा, सुकमाThu, 3 Oct 2024 02:37 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के अस्थाई शिविर को ध्वस्त कर भारी मात्रा में सामान और विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागू नदी के किनारे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। भारी मात्रा में बरामद किए गए विस्फोटक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने कुछ बड़ा प्लान बनाया हुआ था, इसलिए इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा किया गया था।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को बोटेलंका, एरनपल्ली और आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। दल में जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड डीआरजी, बस्तर फाईटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन के सदस्यों के साथ चिंतावागू नदी के किनारे आज सुबह से रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के अस्थाई शिविर को ध्वस्त कर कर दिया है तथा भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा रखी गयी सामग्री और विस्फोटक बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में खोजी अभियान जारी है। सुरक्षबल के सभी जवान सुरक्षित हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले 24 सितंबर को सुरक्षाबलों ने जिले में चिंतावागू नदी के किनारे जंगल में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें