Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh mausam weather will deteriorate and rain alert for two days in many districts

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, 2 दिन बारिश के आसार, किन जिलों में अलर्ट?

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। किन जिलों में जारी की गई है बारिश और वज्रपात की चेतावनी जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 29 Oct 2024 05:59 PM
share Share

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में एकबार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दूसरे दिन यानी 30 अक्टूबर को भी गरज चमक के साथ बारिश देखी जाएगी। बीते 24 घंटे की बात करें तो सूबे में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 3 सेमी बारिश गरियाबंद जिले में दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग के कोरिया, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जबकि बिलासपुर संभाग के सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली वहीं रायपुर संभाग के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या बारिश होने की चेतावनी दी है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटना भी देखी जा सकती है।

IMD ने दुर्ग संभाग के बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जबकि बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 अक्टूबर को सरगुजा संभाग के जशपुर और बिलासपुर संभाग के रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर जिलों में बौछारें पड़ने या बारिश होने की संभावना है।

Chhattisgarh Weather Update News

मौसम विभाग ने रायपुर संभाग के रायपुर संभाग के रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जबकि दुर्ग संभाग के दुर्ग और बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या बारिश की चेतावनी दी है। बस्तर संभाग में 31 अक्टूबर को भी बारिश का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें