Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़bhupesh baghel alleged that his family is being tourchered

बेटे-बेटी से पुलिस पूछताछ पर बोले बघेल, किया जा रहा प्रताड़ित; मां को भी किया था परेशान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य और बेटी दीप्ति से पुलिसिया पूछताछ को लेकर कहा कि मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाएगा। कहा कि पहले भी मेरी मां को परेशान किया गया था।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर, वार्ताSun, 29 Sep 2024 02:33 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य और बेटी दीप्ति से पुलिसिया पूछताछ को लेकर कहा कि मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाएगा। कहा कि पहले भी मेरी मां को परेशान किया गया था।

इस संबंध में बघेल ने वीडियो जारी कर कैप्शन में लिखा, “मैं बहुत सारी बातें मीडिया को बताता नहीं हूं। इसलिए आप लोगों को पता नहीं चल पाता है। मैं जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा, ये लोग मेरे परिवार को प्रताड़ित करेंगे। पहले भी मेरी मां को परेशान किया था।”

रायपुर में मीडिया से चर्चा में बघेल ने कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री था, तब हम उदयपुर सम्मेलन में जा रहे थे। इसी एयरपोर्ट में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। उस दिन मेरा बेटा इडी कार्यालय में बैठा था। हम आज से निशाने पर नहीं हैं। अब तो डबल इंजन की सरकार बन गई है।”

उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों की शादी हुई तो इडी ने सभी बैंकों के खाते खंगाले कुछ नहीं मिला। हम 5-6 साल से निशाने पर हैं। उससे पहले जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब भी निशाने पर थे, अभी भी निशाने पर हैं। जितना जनता से जुड़े मुद्दे हम उठाएंगे उतना मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला होगा।”

बघेल ने कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से काम करने का तरीका है। उसके लिए तैयार हैं। ऐसी छोटी-मोटी बाधाओं से हम डरने वाले नहीं है। जनता से जुड़े काम राजनीति में रहकर कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने मेरी मां को नोटिस भेजा था।

गौरतलब है कि बघेल की बेटी दीप्ती से बुधवार को और बेटे चैतन्य से गुरुवार दोपहर भिलाई थाने में करीब चार घंटे पूछताछ की गई। पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल जब्त कर लिया है। चैतन्य ने कहा कि उन्हें बयान देने के लिए पुलिस ने बुधवार रात आठ बजे नोटिस दिया था। वही दर्ज कराने के लिए आए थे। चैतन्य से खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले मामले में पूछताछ की गई है। घायल प्रोफेसर रायपुर एम्स में आज भी भर्ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें