पहले की मजदूरी फिर बने राजमिस्त्री, अब एक फर्म के मालिक हैं चंद्र प्रकाश कथूरिया
चंद्र प्रकाश कथूरिया का जन्म हरियाणा के जिला करनाल के छोटे से गांव शेखपुरा सुहाना के पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शंकर दास कथूरिया था। जो पेशे से किसान थे और जमीदारी करते थे।
कहते हैं ना कि जो कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कुछ भी कठिन नहीं रहता है, फिर चाहे मुसीबतों का पहाड़ ही क्यों ना जाए। ऐसी ही कहानी कर्णा कंस्ट्रक्शन मालिक चंद्र प्रकाश कथूरिया की है। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। कभी पैसों की तंगी के कारण छोटे भाई की जान नहीं बचा पाए थे। जीवन में कुछ करने के लिए उन्होंने मजदूरी से लेकर राजमिस्त्री तक का काम किया और आज उनकी मेहनत ही है, जो उन्हें एक सफल फर्म का मालिक बना दिया। अब वो कर्णा कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक हैं।
चंद्र प्रकाश कथूरिया का जन्म हरियाणा के जिला करनाल के छोटे से गांव शेखपुरा सुहाना के पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शंकर दास कथूरिया था। जो पेशे से किसान थे और जमीदारीं करने का काम करते थे। चन्द्र प्रकाश कथूरिया के पिता सहज स्वभाव के उच्च विचारों के धनी व्यक्ति थे। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर नेक व्यक्ति बनाना चाहते थे। इनकी माता शीलारानी एक गृहणी थीं।
ऐसे कई केसों में अलग-अलग न्यायपालिका में पेशी के लिए भी उन्हें जाना पड़ता है। मानवता की भलाई के लिए मन से रुका ना जाता और चंद्र प्रकाश कथूरिया फिर से मददगार की मदद के लिए पहुंचते हैं। अब एक वकील दोस्त के कहने पर 17 लोगों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट में एक अपील की।
इसके चलते देश के सभी नागरिकों के लिए एक फैसला आया कि सड़क पर पड़े किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर ना कोई केस होगा, बल्कि उसका सम्मान किया जाएगा। इससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचने की संख्या बहुत ही बढ़ गई। साल 2006 में जगह लेकर घर बनाकर बेचना थोड़ी जगह लेकर उस पर बिल्डिंग बनाने का काम किया।
साल 2012 में रॉयल रेजीडेंसी, जो कि सेक्टर बत्तीस करनाल में स्थित है। वहां बतौर बिल्डर की एक सोसाइटी का निर्माण करने का अवसर मिला, जो आज सफलता पूर्वक 100 से अधिक परिवारों के साथ चल रही है और आगे भी 200 परिवारों के लिए नए घर बन रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।