दूसरे ही अटेंप्ट में मिली थी 13वीं रैंक, अब लंदन की यूनिवर्सिटी में हुआ IAS अधिकारी का बुक लॉन्च
- पिछले साल केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन हुआ था।
निरंतर प्रयास सफलता के द्वार खोलते हैं। आईएएस अधिकारी सोनल गोयल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। पहले प्रयास में अथक परिश्रम के बावजूद उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं माना। दूसरे प्रयास में पूरे देश में 13वां स्थान हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया। उन्होंने लंदन में अपनी किताब की लॉन्चिंग के मौके पर अपनी सफलता के राज खोले हैं।
लंदन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिंस्टर में चर्चित आईएएस अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोनल गोयल (Sonal Goel IAS) की पुस्तक का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम को वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय के द्वारा लेखक और स्पीकर के लिए किया गया था। इसमें कुलपति प्रोफेसर पीटर बोनफील्ड, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सर्विसेज के अध्यक्ष प्रोफेसर कॉलिन कॉल्सन-थॉमस समेत अन्य कई हस्ती शामिल हुए।
संघर्ष से लेकर सफलता तक की अपनी यात्रा को आईएएस सोनल गोयल ने अपनी पुस्तक, ‘नेशन कॉलिंग: होलिस्टिक अप्रोच टू यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ एक्ज़ामिनेशन’ में कलमबद्ध किया है। अपनी किताब के विमोचन के मौके पर सोनल ने कहा कि, “लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में मेरी पुस्तक का विमोचन मेरा अथवा मेरी पुस्तक का नहीं बल्कि प्रत्येक भारतवासी का सम्मान है। एक प्राउड इंडियन होने के नाते यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। यह पुस्तक सिर्फ परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि युवाओं के जीवन को दिशा देने की एक कुंजी है। साथ ही यह पुस्तक युवाओं में देश के प्रति समर्पण और सेवा की भावना को भी प्रेरित करती है।” उन्होंने यहां‘एम्पावरिंग यूथ एंड प्रमोटिंग हेल्दी लिविंग’ विषय पर एक लेक्चर भी दिया।
उन्होंने ‘स्वस्थ जीवन और समावेशी विकास के लिए सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज़’ विषय पर एक पैनल डिस्कशन में भी भाग लिया। यह चर्चा मुख्य रूप से लंदन स्थित यूके की संसद के उच्च सदन- हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (Institute of Directors) के वार्षिक वैश्विक सम्मेलन का हिस्सा थी।
पिछले साल केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन हुआ था। सोनल गोयल फिलहाल त्रिपुरा सरकार में सचिव के पद पर तैनात हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।