चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंका, ऑटो से आए थे हमलावर; धमाके से दहले लोग
- शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 की कोठी नंबर 575 पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया। यह कोठी एनआरआई की है। धमाका होने के दौरान आसपास की कई कोठियों के शीशे टूट गए।
चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 की एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। इसके धमाके से लोग दहल गए। तीन हमलावर ऑटो में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वे मोहाली की तरफ फरार हो गए। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चंडीगढ़ पुलिस की टीम, डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंचे और जांच की। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।
एनआरआई की है कोठी
शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 की कोठी नंबर 575 पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया। यह कोठी एनआरआई की है। धमाका होने के दौरान आसपास की कई कोठियों के शीशे टूट गए। जिन लोगों ने बम जैसी कोई वस्तु फेंकी, वह कौन थे, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। घटना का पता चलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।
इस घटना का 30 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें 14वें सेकंड के समय किसी धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। डीजीपी सुरेंद्र यादव, आइजी राजकुमार, एसपी कंवरदीप कौर, एसपी मृदुल और डीएसपी गुरमुख समेत आसपास के थानों की पुलिस में मौके पर पहुंची है। वहीं मौके पर सीएफएसएल की टीम भी पहुंच गई है।
पड़ोसी इलाके मोहाली के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया। कहा गया है कि हमलावर एक ऑटोरिक्शा में घटनास्थल से भाग गए हैं और यह संभव है कि उनके इलाके की ओर जा रहे हों। मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने संदिग्ध ग्रेनेड विस्फोट के बारे में फील्ड अधिकारियों को एक तत्काल मैसेज जारी किया, जिसमें उन्हें सभी चौकियों और गश्ती यूनिट्स को सतर्क करने के लिए कहा गया।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।