Hindi Newsकरियर न्यूज़Yantra India Vacancy : Yantra India Limited Apprentice Recruitment 3883 Posts Last Date Extended

यंत्र इंडिया में अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, नहीं होगी परीक्षा

  • यंत्र इंडिया अप्रेंटिस भर्ती में परीक्षा नहीं होगी। नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा। वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं व आईटीआई के औसत मार्क्स से होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 01:37 PM
share Share

यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3883 पदों पर निकली अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 थी। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें recruit-gov.com पर जाकर एप्लाई करना होगा। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड में यह भर्ती ITI और नॉन ITI दोनों कैटेगरी के अप्रेंटिस के पदों के लिए है। आईटीआई पास के लिए 2498 पद और गैर-आईटीआई के लिए 1385 पद हैं.

इस अप्रेंटिसशिप का मकसद भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम स्किल इंडिया को प्रमोट करना है। जो पहले apprenticeshipindia.gov.in पर आवेदन कर चुके हैं, उन्हें recruit-gov.com पर जाकर भी आवेदन करना होगा।

आयु सीमा - न्यूनतम आयु सीमा 14 साल है। खतरनाक उद्योगों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

योग्यता - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 10वीं में मैथ्स व साइंस में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

या आईटीआई पास। 10वीं व आईटीआई में एग्रीगेट 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

स्टाइपेंड

नॉन आईटीआई - 6000

आईटीआई पास - 7000

आवेदन फीस

सामान्य व ओबीसी - 200 रुपये

एससी, एसटी, महिला - 100 रुपये

चयन - परीक्षा नहीं होगी। नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा। वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं व आईटीआई के औसत मार्क्स से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें