XAT Result OUT : जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट xatonline.in पर जारी, Direct Link
- एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी xatonline.in पर जाकर आईडी और पासवर्ड डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई ) जमशेदपुर ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी xatonline.in पर जाकर आईडी और पासवर्ड डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें लिखित क्षमता परीक्षा (WAT), ग्रुप डिस्कशन और पीएल राउंड सहित आगे के चयन राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जैट में हिस्सा लेने वाले संस्थान के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो एमबीए, पीजीडीएम और कार्यकारी एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक्सएलआरआई, जमशेदपुर द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। एक्सएलआरआई और इसके 10 सदस्य संस्थानों सहित भारत भर में 250 से अधिक बिजनेस स्कूल मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक्सएटी स्कोर स्वीकार करते हैं।
Direct Link
XAT Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
जैट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
अपना जैट आवेदन नंबर और पंजीकृत आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
जैट 2025 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
जैट 2025 परिणाम डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
अभ्यर्थियों को अपना जैट रिजल्ट चेक करने के बाद संस्थानों के लिए व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।