XAT 2025 : अब 180 मिनट की होगी जैट परीक्षा, 1,42,235 ने कराया है रजिस्ट्रेशन, क्या है एग्जाम पैटर्न
XAT 2025 Exam Pattern:एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से आयोजित किया जाने वाला जैट देश के 250 से अधिक शीर्ष बी स्कूलों में प्रवेश पाने का प्रतिष्ठित मार्ग है, जो प्रबंधन, मानव संसाधन और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन का अवसर प्रदान करता है। इसमें इस बार कई बदलाव किए गए हैं।
जैट 2025 का आयोजन 5 जनवरी 2025 को कंप्यूटर आधारित प्रारूप में किया जाएगा। इस बार एग्जाम में 1,42,235 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा की अवधि को इस बार संशोधित कर 180 मिनट का कर दिया गया है। पहले यह अवधि 210 मिनट होती थी। इसे घटा दिया गया है। इसमें योग्यता परीक्षण की अवधि 170 मिनट और सामान्य ज्ञान की 10 मिनट होगी। पिछले वर्षों के विपरीत इस बार निबंध लेखन को भी मुख्य परीक्षा से हटा दिया गया है। विद्यार्थियों को जैट में 95 प्रश्नों के उत्तर 180 मिनट में देना होगा।
आपको बता दें कि कि इस बार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। प्रश्नों की संख्या को 25 से घटाकर 20 कर दिया गया है। जैट की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी और 8 प्रश्नों के बाद प्रत्येक अटेम्प्ट न किए गए प्रश्न के लिए 0.10 अंक की निगेटिव मार्किंग दी जाएगी। हालांकि, सामान्य ज्ञान अनुभाग को निगेटिव मार्किंग से छूट दी गई है। आमतौर पर जैट पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया जाता है। भाग एक में मौखिक क्षमता और तार्किक तर्क (वीए और एलआर) और निर्णय लेने (डीएम) को शामिल किया गया है। भाग दो में मात्रात्मक योग्यता और डेटा व्याख्या (क्यूए और डीआई ) शामिल हैं। दूसरी ओर, भाग तीन में सामान्य ज्ञान (जीके) और विश्लेषणात्मक निबंध लेखन शामिल हैं। प्रत्येक खंड में आमतौर पर 22 से 30 प्रश्न होते हैं।
एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से आयोजित किया जाने वाला जैट देश के 250 से अधिक शीर्ष बी स्कूलों में प्रवेश पाने का प्रतिष्ठित मार्ग है, जो प्रबंधन, मानव संसाधन और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन का अवसर प्रदान करता है। इसमें इस बार कई बदलाव किए गए हैं। खासकर प्रश्नों के पैटर्न और परीक्षा अवधि में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।