Hindi Newsकरियर न्यूज़wbresults west bengal madhyamik result 2025 to be declare today on wbresults.nic.in

WBBSE West Bengal Board 10th Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक

WBBSE Madhyamik Result 2025 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का रिजल्ट जारी हो गया है।इस वर्ष माध्यमिक में 86.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
WBBSE West Bengal Board 10th Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक

WBBSE Madhyamik Result 2025 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का रिजल्ट आज जारी होगया है। रिजल्ट 9:45 बजे से रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा और छात्र अपना स्कोर देख सकेंगे।छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए आधिकारिक वेबसाइट result.wbbsedata.com , wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। डब्ल्यूएबी 10वीं माध्यमिक रिजल्ट ( WB Madhyamik Result 2025 ) wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइटlivehindustan.com पर भी चेक किया जा सकेगा। इस वर्ष माध्यमिक में 86.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आपको बता दें कि यह अभी प्रोविजनल रिजल्ट होगा, असली मार्क्सशीट स्टूडेंट्स को स्कूलों से मिलेगी। वेस्ट बंगाल 10वीं का बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 34 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। दो विषयों में फेल वाले की कंपार्टमेंट आएगी और दो से अधिक विषयों में फेल वाले को दोबारा से उसी क्लास में पढ़ना होगा। वहीं जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) या पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पिछले साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसके अलावा सभी स्कूलों को 2 मई को ही सुबह 10 बजे से अपने-अपने बोर्ड कैंप कार्यालयों से छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। स्कूल प्रशासन बाद में छात्रों को यह दस्तावेज वितरित करेगा। पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट ( WB 10th Result 2025 ) की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें